भारतीय टीम मौजूदा सेमी न्यूजीलैंड दौरे पर में है वहां पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल पहुंचकर इंग्लैंड के हाथों परास्त होकर के बाहर हो गई थी। इस हार के कारण टीम को आलोचना झेलनी पड़ रही है। उनके आलोचकों के लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल थे। जिन्हें अब भारतीय टीम के कार्यवाहक T20 कप्तान हार्दिक पांड्या करारा जवाब दे चुके हैं। इस आर्टिकल पर हम इसी पर चर्चा करते हैं।
जैसा कि आपको मालूम हो T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कुरेशी फाइनल मैच में भारतीय टीम कहीं भी नजर नहीं आई थी उन्हें 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम की और सुनना कई पूर्व दिग्गजों ने किया था जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन में शामिल रहे थे उन्होंने भारतीय टीम को मौजूदा समय की सबसे खराब टीम बताया था। ध्यान रहे भारतीय टीम का अभिनंदन करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा था, “भारत ने अपने घर में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद से कुछ भी हासिल नहीं किया है। टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में सबसे अंडरपरफॉर्मिंग टीम है।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान को करारा जवाब देते हुए भारतीय टीम के वर्तमान कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बात कही है। उन्होंने बताया कि, “जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो लोगों को अपने विचार देने की छूट है और हम उसका सम्मान करते हैं। मैं समझता हूं कि अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है। यह खेल है और आप हमेशा इसमें और बेहतर करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, जब जो परिणाम आना होगा, वह आएगा ही। हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है और हम उसके लिए तत्पर हैं।”
जैसा कि आपको मालूम हो T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या समा रहे हैं जबकि वनडे की कमान शिखर धवन के पास है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को रेगुलर कप्तान बनाने की बात चल रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या का अपनी टीम के लिए इस तरह की बातें करना काफी संतोषजनक है। वह एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं।