Gold-Silver Price : तेजी से गिरा सोने-चांदी का भाव, जानें कितना कम हुआ दाम

10

शादी-विवाह आने से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों का ये उतार-चढ़ाव का सिलसिला तो लगा रहता है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी से गिरावट आई है। सोने की कीमत की चमक फीकी पड़ी तो वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज (मंगलवार) यानी 28 सितंबर की सुबह 999 शुद्धता के साथ सोने की कीमतों में 48 रुपये की गिरावट नजर आई है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में 65 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

आज के सोने-चांदी के बदले हुए भाव

सोमवार की शाम को 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 46170 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। जो मामूली बढ़त के साथ आज यानी मंगलवार को सोने का रेट गिरकर 46122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतों में 65 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। जो सोमवार शाम 999 शुद्धता वाले चांदी का रेट 60341 रुपये प्रति किलोग्राम पर आकर रूक गया था। जो आज सुबह तेजी से गिरावट के साथ 60276 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। सोना-चांदी दोनों ही मामूली सस्ता हुआ है।

कॉल कर जानें सोना-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा ऐलान की गई के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर पता लगा सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का प्रयोग करते है। जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.