Good news : कम हुए सोने-चांदी के भाव, ग्राहकों में दिखी खुशी की लहर, जानें नए रेट

6

भारतीय बाजार में भी सोने का रेट गिर गया है। एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.08 प्रतिशत कम होकर 48,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। जबकि चांदी वायदा 0.3 प्रतिशत कम होकर 71,308 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

सोने के दामों मे वृद्धि देखी गई है लेकिन यह अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है। सोना फिलहाल अपने हाई आकड़े से लगभग 7000 रुपये सस्ता है। अगस्त 2020 में 10 ग्राम Gold की कीमत (10 Gram Gold Price Today) 56 हजार रुपये के पार पहुंच गई थी।

अंतराष्ट्रीय बाजारों में सोने का दाम

इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने का दाम गिर गया है। जिसकी वजह से हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,886.76 डॉलर प्रति औंस पर था। हालांकि, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने कीमती धातु में नुकसान को सीमित कर दिया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 27.58 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,164.72 डॉलर हो गया।

 24 कैरेट गोल्ड का भाव

देश की राजधानी सहित सभी बड़ें राज्यों 24 कैरेट गोल्ड का भाव अलग-अलग है। दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 51270 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में 50370 रुपये, मुंबई में 49320 रुपये और कोलकाता में 50720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोना 388 रुपये कम होकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। इसी तरह चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ ठहरी है। जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

 ऐसे करें सही सोने की पहचान

बहुत से लोग सही और गलत सोने की पहचान नहीं कर पाते है तो लोगों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) को चेक कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी समस्या है तो उसे भी बता सकते है। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.