Gorilla Glass क्या है और इसके फायदे ?

Gorilla Glass की उतपत्ति :-  जैसा की हम सभी जानते है की कोई भी नई वस्तु का आविष्कार जब कोई वैज्ञानिक करते है तो उस नई वस्तु का जन्म यतो वैज्ञानिक के Experiment सफल होने पर होता है या Experiment गलत होने से होता है। Gorilla Glass के आविष्कार की भी यही कहानी है जब बात सन 1952 की है Technology का इतना आविष्कार या कहे तो इतनी Technology इतनी Developed नहीं हुई थी Corning के लैब में जब एक वैज्ञानिक अपने गलत Experiment में Photosensitive Glass को Furnace में किसी Test के लिए रख दिया और किसी Technical Mistakes से उस Furnace का Temprecher 900 Degreez तक पहुंच गया था।

जिस के कारण वह पर मौजूद सभी वैज्ञानिक ये सोच रहे थे की अब ये Photosensitive Glass बर्बाद हो गया होगा लेकिन जब उस Glass को Furnace के अंदर से निकला गया तो वो पूरी तरह से ठीक था और एक पतली प्लेट के रूप में था। और इसी बीच जब उसे निकल रहे थे तो वो पतली प्लेट गलती से जमीन पर गिर गई और वो प्लेट टूटने के बजाय Bounce हो गई और उस प्लेट को कोई भी नुक्सान नहीं हुआ। और तभी इस गलती से Gorilla Glass की खोज हुई।

Gorilla Glass के फायदे 

ये आप भी जानते है सामान्य गिलास जो केवल थोडे से गिरने या या टकराने पर टूट जाते है लेकिन Gorilla Glass में ऐसा नहीं है वो गिरने से टूटता नहीं है और इसके और क्या क्या फायदे है वो हम निचे जानेगे

  • Glass Normal Glass से पतला होता है
  • ये Normal Glass से दिखने में ज्यादा आकर्ष्क होता है
  • ये Scratch Resistant Glass आता है
  • ये बहुत ज्यादा Heat को संभाल सकता है

Conclusion :- जैसा की आप जानते है की इन Glass के आते ही हमारे ज्यादा Costly Gadgets जो हम बहुत संभाल के रखते है उनको अब नया Protection मिल गया है अब हम अपने महंगे Mobile के गिरकर Glass टूट जाने की सामस्य भी ख़तम हो गई है। जो हमारे बहुत ज्यादा अच्छी बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published.