भीड़ लगी थी आंद्रे रसेल का धमाका देखने के लिए, मैदान पर जलवा दिखा गये शार्दुल ठाकुर. गेंदबाजी में कुछ भी करने से पहले शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग से ईडन गार्डन्स को रोमांचित कर दिया. वह भी ऐसी स्थिति में जब टीम पर हर तरफ से आफत टूट रही थी. शार्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग का ऐसा नजारा पेश किया, जिसने कोलकाता की मैच में वापसी कराई.
कोलकाता में 2019 के बाद पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स IPL मैच खेलने उतरी थी. उसके लिए ये मैच बेहद खास था. ये सिर्फ खास नहीं था बल्कि उसके लिए अहम भी था क्योंकि पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अपने घरेलू फैंस के सामने उसके लिए जीत हासिल करने जरूरी था. उसके लिए उसे पहले बैटिंग करते हुए अच्छे प्रदर्शन की जरूरत थी.
शार्दुल ने की बटलर की बराबरी
KKR का टॉप ऑर्डर तो इस काम में विफल रहा. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक दमदार अर्धशतक ठोका. उनके अलावा आंद्रे रसेल, कप्तान नीतीश राणा या वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. सिर्फ 89 रन पर उसके 5 विकेट गिर गए थे और ऐसे में शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए. भारतीय ऑलराउंडर ने इसके बाद जो तबाही मचाई, उसे देखकर KKR को रसेल के जल्दी आउट होने की कमी नहीं खली.
Just 𝙇𝙤𝙧𝙙 doing 𝙇𝙤𝙧𝙙 things…👑💜@imShard | #KKRvRCB | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/FEhY9VR7B1
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
रिंकू के साथ धमाकेदार साझेदारी
अपनी इस पारी के दौरान शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ सिर्फ 47 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी कर डाली. वह आखिरी ओवर में 68 रन (29 गेंद) बनाकर आउट हुए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. रिंकू सिंह ने शुरुआत में धीमा खेलने के बाद रफ्तार पकड़ी और 33 गेंदों में 46 रन बनाए. दोनों की इन पारियों और साझेदारी के दम पर कोलकाता ने 204 रनों का जबरदस्त स्कोर खड़ा किया.