आधी टीम 89 पर ढेर, शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में किया उलटफेर, RCB को जमकर पीटा

17

भीड़ लगी थी आंद्रे रसेल का धमाका देखने के लिए, मैदान पर जलवा दिखा गये शार्दुल ठाकुर. गेंदबाजी में कुछ भी करने से पहले शार्दुल ठाकुर ने अपनी बैटिंग से ईडन गार्डन्स को रोमांचित कर दिया. वह भी ऐसी स्थिति में जब टीम पर हर तरफ से आफत टूट रही थी. शार्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग का ऐसा नजारा पेश किया, जिसने कोलकाता की मैच में वापसी कराई.

कोलकाता में 2019 के बाद पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स IPL मैच खेलने उतरी थी. उसके लिए ये मैच बेहद खास था. ये सिर्फ खास नहीं था बल्कि उसके लिए अहम भी था क्योंकि पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अपने घरेलू फैंस के सामने उसके लिए जीत हासिल करने जरूरी था. उसके लिए उसे पहले बैटिंग करते हुए अच्छे प्रदर्शन की जरूरत थी.

शार्दुल ने की बटलर की बराबरी

KKR का टॉप ऑर्डर तो इस काम में विफल रहा. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक दमदार अर्धशतक ठोका. उनके अलावा आंद्रे रसेल, कप्तान नीतीश राणा या वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. सिर्फ 89 रन पर उसके 5 विकेट गिर गए थे और ऐसे में शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए. भारतीय ऑलराउंडर ने इसके बाद जो तबाही मचाई, उसे देखकर KKR को रसेल के जल्दी आउट होने की कमी नहीं खली.

रिंकू के साथ धमाकेदार साझेदारी

अपनी इस पारी के दौरान शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ सिर्फ 47 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी कर डाली. वह आखिरी ओवर में 68 रन (29 गेंद) बनाकर आउट हुए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. रिंकू सिंह ने शुरुआत में धीमा खेलने के बाद रफ्तार पकड़ी और 33 गेंदों में 46 रन बनाए. दोनों की इन पारियों और साझेदारी के दम पर कोलकाता ने 204 रनों का जबरदस्त स्कोर खड़ा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.