विराट और अनुष्‍का का आलीशान घर अंदर से कैसा है ,देखिए मन मोह लेने वाली तस्‍वीरें जिसके दीवाने हो जायेंगे

15

विराट कोहली के आलीशान घर की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं और जहां से आप चाहें तो मुंबई दर्शन बड़े आराम से कर सकते हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी महज 2 ईयर की है

विराट-अनुष्का का घर मुंबई के पॉश इलाके वर्ली स्थित ओमकार अपार्टमेंट के 35वें माले पर है. इस घर को दोनों ने बड़े चाव से बनवाया था, जिसमें वो अपनी शादी के बाद साल 2017 में शिफ्ट हुए थे.

घर की बालकनी बड़ी-बड़ी हैं. उसके बड़े होने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अनुष्का ने उसमें एक खूबसूरत गार्डन बना रखा है, जहां वो अक्सर वक्त बिताते हुए नजर आती हैं.

विराट और अनुष्का दोनों ही अपने घर की सजावट का खास ख्याल रखते हैं. वो अपने सपनों के घर की एक-एक चीज का बारीकी से ख्याल रखते हैं

विराट कोहली को किंग कोहली भी कहा जाता है और वही किंग साइज उनके घर का भी है, जिसमें 4 बेड रूम के अलावा एक बड़ा सा हॉल है. विराट-अनुष्का के इस घर की कुल कीमत 34 करोड़ रूपये बताई जाती है

आलीशाान घर की खूबसूरती में और चार चांद लगाते हैं उसका सी फेसिंग होना. मतलब जहां से समंदर का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. वहीं घर की खिड़कियों से आप खुले आसमान को भी निहार सकते हैं, जो कि मुंबई जैसे शहर में मुश्किल से ही दिख पाता है

चूंकि विराट और अनुष्का ऐसे प्रोफेशन में हैं कि दोनों को फिट रहना पड़ता है तो

दोनों ने घर में भी जिम भी बना रखा है, जहां वो अपना पसीना बहाते हैं

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.