“मैंने बुमराह को आधिकारिक तौर पर टी20 विश्वकप से बाहर नहीं किया है”, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने बुमराह को लेकर दिया बडा बयान।

11

बता दें कि फिलहाल जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से उभरे ही थे। लेकिन फिर से चोट के चलते दक्षिण आफ्रिका सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें तुरंत अभ्यास से हटाकर स्कैन के लिए बेंगलुरू भेज दिया गया।

चोट के बाद शुरु में माना जा रहा था कि भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 विश्वकप से बाहर हो गए है। लेकिन आज भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने बुमराह को लेकर एक बडा बयान दिया है। तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते है।

राहुल द्रविड ने बुमराह को लेकर दिया ये बयान

बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने बुमराह को लेकर बयान दिया कि, “मैं मेडिकल रिपॉर्ट की गहराई में नहीं जाना चाहता। मैं इसे विशेषज्ञों पर छोडता हूं। हमें अगले दिनों में पता लग जाएगा। जब तक मैं आधिकारिक तौर पर नहीं कहूंगा कि बुमराह टी20 विश्वकप से बाहर हो चूके है।”

जिसके बाद द्रविड ने कहा कि, “उन्हें जो पीठ की चोट लगी है। उसके लिए किसी सर्जरी की जरुरत नहीं पडेगी। इसलिए बुमराह 6 अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया यात्रा करेंगे। हालांकि विश्वकप में वो खेलेंगे या नहीं उसका फैंसला 15 अक्टूबर को किया जाएगा।”

जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई 9 अक्टूबर तक चोट के बावजूद टीम में बदलाव कर सकता है। लेकिन अगर आईसीसी अनुमति देता है तो 15 अक्टूबर तक अंतिम बदलाव करने के लिए समय दिया सकता है। ऐसें में बुमराह विश्वकप में खेलेंगे या नहीं इसका फैंसला 15 अक्टूबर को लिया जाएगा।

टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.