सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं?
जवाब: एगलेट्स (Aglets)
सवाल : एक डायनेमो का उपयोग परिवर्तित करने के लिए किया जाता है
जवाब : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
सवाल : किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
जवाब : शेरशाह
सवाल : जब दूध को सख्ती से मथ लिया जाता है, तो इसकी वजह से क्रीम अलग हो जाती है.
जवाब : अभिकेन्द्रीय बल
सवाल : संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ?
जवाब : धारा 356
सवाल : प्रोटोन की खोज किसने की थी ?
जवाब : रुदेरफोर्ड