जसप्रीत बुमराह की जगह अगर इन 3 गेंदबाजों में से किसी एक को भी मिल जाए मौका तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतना लगभग तय

11

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से बस कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब उनकी जगह किसे टीम इंडिया में शामिल किया जाए, हर किसी के मन में यही सवाल चल रहे हैं. वैसे जसप्रीत बुमराह के बिना भारत का T20 वर्ल्ड कप जीतना बहुत मुश्किल लग रहा है. लेकिन इस समय टीम इंडिया में तीन ऐसे गेंदबाज है, जिनमें से अगर किसी एक को भी जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलती है, तो भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है.

दीपक चाहर

दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज में भी खेल रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में 2 विकेट भी चटकाए. उन्होंने जिंबाब्वे दौरे पर भी बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. पावरप्ले में भी वह विकेट निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं वह निचले क्रम में आकर थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. लेकिन उन्हें पिछले काफी समय से भारत की T20 टीम में जगह नहीं दी जा रही. उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. वैसे मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने कुछ मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है. हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का भी काफी अनुभव है. ऐसे में मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह का सबसे बढ़िया रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.