ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का हर मुकाबला अब रोमांचक होता चला जा रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को पछाड़कर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाह रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर यह आ रही है कि, उससे अगर सेमीफाइनल में बने रहना है तो उसे अपना बचा दोनों मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में अगर किसी मैच में बारिश हो जाती है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगी। और यह मुश्किल भारत-बांग्लादेश मैच में ही टीम इंडिया के सामने में दिख रही है।
आपको बता दें कि 2 नवंबर को भारत बनाम बांग्लादेश का मैच एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच में बारिश का साया दिख रहा है, अगर 2 अक्टूबर को बारिश हो जाती है तो मैच होना नामुमकिन दिखता है। ऐसे में दोनों टीमें को एक एक पॉइंट दिया जाएगा। जिससे भारत और बांग्लादेश को सामान्य पॉइंट 5-5 हो जाएंगे।
ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। फिर टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच जिंबाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को खेलने है, जबकि बांग्लादेश को अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है।
अगर हम 2 नवंबर को एडिलेड में मौसम की बात करें तो, वहां दिनभर काले बादल छाए रहेंगे और शाम में हल्की या तेज बारिश होने का पूरा अनुमान है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना 60% है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को बारिश ने धोखा दे दिया है। उन्हें अपना पॉइंट कमजोर टीम के खिलाफ बांटना पड़ा है, जबकि इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड के खिलाफ। उसी में अगर यह आरती इंडिया करा तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी कठिन हो जाएगी।