बता दें कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 में शामिल होने वाली टॉप जोडियों की लिस्ट आईसीसी ने जारी की है। इस लिस्ट में भारत की ओपनिंग जोडी केएल राहुल वहीं रोहित शर्मा को दूसरा नंबर प्राप्त हुआ है। वहीं पहले नंबरर पर पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोडी है।
आप को बता दें कि एमआरएफ टायर्स टी20 बल्लेबाजी रैंकिग, पिछले प्रदर्शन वहीं हाल का फॉर्म देखते हुए टी20 विश्वकप की ओपनिंग पार्टनरशिप को रैंक किया गया है।
पाकिस्तान की बाबर-रिजवान की जोडी बन गई टॉप
इस लिस्ट में आजम और रिजवान की जोडी ने टी20 में सबसे अधिक रन बनाए है। दोनों के प्रदर्शन के बदौलत पाकिस्तान ने पहले एशिया कप और फिर इंग्लैड के सामने अच्छा प्रदर्शन किया है।
लेकिन पाकिस्तान एशिया कप नहीं जीत पाई थी, वहीं इंग्लैड के खिलाफ भी सीरीज में उसे हार मिली। पिछले साल भी टी20 विश्वकप में इस जोडी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। औऱ पाकिस्तान को खिताब के पास पहुंचाया था।
बाबर आजम
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 3
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 43.41 / 130.03
लेटेस्ट T20I स्कोर: 4, 87*, 9, 36, 8
मोहम्मद रिजवान
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 1
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 52.53 / 128.57
लेटेस्ट T20I स्कोर: 1, 63, 88, 8, 88*
दूसरे नंबर पर रोहित-राहुल की जोडी
बता दें कि इस लिस्ट में राहुल-रोहित की जोडी दूसरे नंबर पर है। जो कि पांच सालों में सबसे बेहतरीन जोडी में से एक है। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि ये जोडी पिछले साल टी20 विश्वकप की यादों को छोडते हुए भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगी। दोनों खिलाडी के पास बडा स्कोर करने के लिए अच्छा मौका है।
केएल राहुल
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 14
करियार औसत / strike rate: 39.57 / 140.40
लेटेस्ट T20I स्कोर: 57, 51*, 1, 10, 55
रोहित शर्मा
ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 16
कैरियर औसत / strike rate: 31.94 / 140.59
लेटेस्ट T20I स्कोर: 0, 43, 0, 17, 46
वहीं तीसरे नंबर इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल और डेवॉन कॉन्वे की ओपनिंग जोडी शामिल है। कॉनवे ने वेस्टइंडीज के सामने तीनों मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की फिंच और वॉर्नर की जोडी है और पांचवे नंबर पर श्रीलंका की निसंका और कुशल मेंडिस की जोडी है।