अय्यर-किशन के तूफान में उडी महेमान टीम, दक्षिण आफ्रिका ने दर्ज करवाए ये शर्मनाक 4 रिकॉर्ड, एक रिकॉर्ड की वजह से उडा कप्तान का मजाक

11

आप को बता दें कि भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का कल दूसरा मैच खेला गया। जहां भारत ने दक्षिण आफ्रिका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी जीत के साथ यह वन-डे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

इस वन-डे सीरीज का तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। जो टीम जीत दर्ज करेगी, वह टीम ये सीरीज जीत जाएगी।

कल भारत को दक्षिण आफ्रिका के सामने 7 विकेट से जीत मिली है। इस दौरान भारती बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने तो वहीं कई रिकॉर्ड टूटते भी नजर आए। लेकिन आज हम आप को इस आर्टिकल में 4 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो कि दक्षिण आफ्रिका के नाम दर्ज हुआ है।

1. कप्तान रहते हुए खराब रहा स्ट्राइक रेट

बता दें कि दूसरी वन-डे मैच के दौरान दक्षिण आफ्रिका की और से केशव महाराज कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में केशव पहली बार बतौर कप्तान खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने 13 गेंदो पर 38.46 की स्ट्राइक रेट से 5 ही रन बनाए।

ऐसे में केशव महाराज दक्षिण आफ्रिका के ऐसे पहले कप्तान बन गए है, जो कि भारत के खिलाफ पहले मैच में 10 से अधिक गेंदो पर 50 से भी कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।

2. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे अधिक जीत

इस मैच में दक्षिण आफ्रिका ने भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 45.5 ऑवर में तीन विकेट के नुकसान पर बना लिया। इसी लक्ष्य का पीछे करने के बाद भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जो कि वन-डे में दक्षिण आफ्रिका के सामने लक्ष्य का पीछे करते हुए सबसे ज्यादा 300 मैचों में जीत दर्ज की है। इससे पहले किसी भी टीम ने दक्षिण आफ्रिका के सामने ये रिकॉर्ड नहीं बनाया है।

3. दक्षिण आफ्रिका के सामने लगे सबसे अधिक छक्के

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन ने दक्षिण आफ्रिका के सामने 93 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 बडे-बडे छक्के लगाए। ऐसे में किशन पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने 2022 की साल में दक्षिण आफ्रिका के सामने एक ही मैच में इतने छक्के लगाए हो।

4. दक्षिण आफ्रिका के सामने सबसे बडा रन चेज

बता दें कि दक्षिण आफ्रिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 45.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। ऐसे में भारत ने वन-डे में दक्षिण आफ्रिका के सामने तीसरी बार सबसे बडा रनचेज किया है। इससे पहले 2000 कीा साल में 302 और 283 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत प्राप्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.