भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज हैमिल्टन में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम ने आज टीम में 1 बदलाव किया है, तो वहीं भारतीय कप्तान शिखर धवन आज 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं.
संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर हुए बाहर
पिछले मैच में भारत के हार की वजह बने शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, उनके जगह पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका दिया गया है, तो वहीं पिछले मैच में 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले संजू सैमसन को भी दूसरे वनडे से बाहर कर उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है.
संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था, तो वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में जब उन्हें जगह मिली तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अगले ही मैच से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में भारतीय फैंस में इस बात को लेकर काफी रोष है, लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन.
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं कुछ ऐसे रिएक्शन: