IND vs SA: संजू सैमसन ने साउथ आफ्रिका के सामने आखिरी गेंद तक लडें, खेली 86 रन की तूफानी पारी, लेकिन नहीं दिला सके भारत को जीत।

11

बता दें कि फिलहाल भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज हुई थी। जहां भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी। जिसके बाद दोनों टीम के साथ तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मैच कल लखनऊ स्टेडियम में खेला गया।

बारिश के चलते ये मैच 40 ओवर का कर दिया गया। जहां आफ्रिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 249 रन बनाए। भारत को 250 रन का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

लेकिन संजू सैमसन ने क्रीज पर आकर मैच संभाला और मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए। इस दौरान उन्होंने 86 रन की पारी खेली। लेकिन बावजूद भारत को 9 रन से हार का सामना करना पडा।

कुछ इस तरह रही भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी

बता दें कि 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की खराब शुरुआत रही। तीसरे ओवर में शुभमन गिल महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शिखर धवन भी सिर्फ 4 रन बना पाए। जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड और इशान किशान ने पारी संभालने का प्रयास किया।

लेकिन दोनों कुछ खास नहीं कर पाए। जिसमें किशन 20 व गायकवाड 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। जिसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन की जोडी ने भारतीय पारी को संभाला। लेकिन अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे।

जिसके बाद क्रीज पर संजू और शार्दूल ने अच्छी साझेदारी बनाई। लेकिन शार्दूल 33 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद संजू सेमसन अंतिम गेंद तक लडते रहे। लेकिन सामने की और कुलदीप यादव, आवेश खान टिक नहीं पाए। वहीं रवि बिश्नौई भी 4 ही रन का सहयोग दे पाए।

इस दौरान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 63 गेंदो में 86 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। वहीं दक्षिण आफ्रिका की गेंदबाजी में लुंगी ने 3 वहीं रबाडा ने 2 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

कुछ ऐसी रही साउथ आफ्रिका की बल्लेबाजी

पहली बल्लेबाजी करते हुए साउथ आफ्रिका की और से हेन्ररी क्लासिन ने 74 वहीं मिलर ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले डी कॉक ने 48 वहीं मलान ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजो में से कुलदीप यादव और रवि बिश्नौई ने 1-1 विकेट लिया। वहीं शार्दूल ने दो विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.