IND vs SL: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 3 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11

11

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20I में एक रोमांचक जीत हासिल की। अब टीम का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को होना हैं। टीम इंडिया ये मैच जीत सीरीज में अजय बढ़त बना लेना चाहेगी। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।

ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की संभावना

जहां ईशान किशन ने भारत को अच्छी शुरुआत दी थी वहीं शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में इस मैच ने कैप्टन हार्दिक, ऋतुराज गायकवाड़ जो एक बेहतरीन फॉर्म में है को जगह दे सकते हैं।

ईशान किशन और गायकवाड़ पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे। नंबर तीन पर उपकप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे।

संजू सैमसन चोटिल, राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका

वहीं बताया जा रहा है कि संजू सैमसन को घुटने में चोट लगी है और वह टीम के साथ पुणे नहीं गए है। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को उनके बदले मौका मिल सकता है।

राहुल कब से अपने डेब्यू के इंतजार में हैं। देखना होगा कि इस बार हार्दिक उन्हें मौका देते है या नहीं। नंबर पांच पर कप्तान उतरेंगे। वहीं नंबर छह और सात में पहले टी20I में टीम को मुश्किल से निकालने वाले दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल नजर आएंगे।

गेंदबाजी में होगा एक बदलाव, मुकेश कुमार करेंगे डेब्यू

इसके अलावा गेंदबाजी में भी एक बदलाव देखने को मिलेगा। अर्शदीप की रिकवरी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। वहीं हर्षल ने पिछले मैच में खूब रन लुटाए थे ऐसे में मुकेश कुमार टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

वहीं शिवम मावी और उमरान मलिक को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इसके अलावा युजवेंद्र चहल अक्षर के साथ स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे।

दूसरे टी20I में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.