बता दें कि भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की सीरीज का कल अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने जीत प्राप्त करके ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इस सीरीज का अंतिम निर्णायक मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण आफ्रिका महज 99 रनों पर ही सिमट गई। भारत की और से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिक किए।
बता दें कि 50 ओवर के इस मैच में दक्षिण आफ्रिका ने 27.1 ओवर खेलते हुए महज 99 रन ही बनाए और भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने आसानी से शुभमन गिल के 49 रनों की मदद से 19.1 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड बने वहीं कई रिकॉर्ड टूट भी गए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीसरे वनडे में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स
72 वनडे के बाद भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
135 – मोहम्मद शमी
121 – जसप्रीत बुमराह
118 – कुलदीप यादव*
114 – इरफान पठान
112 – अजीत अगरकरी
वनडे में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अंजीर
5/6 – सुनील जोशी
5/22 – युजवेंद्र चहल
4/18 – कुलदीप यादव*
4/23 – कुलदीप यादव
एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे कम स्कोर
69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1993
83 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2008
83 बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2022
99 बनाम भारत दिल्ली 2022
पिछला निम्नतम बनाम भारत: 117 नैरोबी में, 1999
एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे कम रन (तीन पारी में बल्लेबाजी)
17 – गंभीर बनाम ,2007
18 – सचिन बनाम 2009
18 – एम विजय वी 2011
24 – केएल राहुल बनाम ,2017
25 – एस धवन वी , 2022*
दक्षिण आफ्रिका के सामने स्पिनरों द्रारा सर्वाधिक 4+ विकेट
3 – शेन वार्न
3 – युजवेंद्र चहाली
3 – कुलदीप यादव
इस जीत के साथ भारत ने क्रिकेट इतिहास के एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की 38 जीत की बराबरी कर ली है।
कुलदीप यादव ने अपने वनडे इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 18 रन देकर 4 विकेट झटके।
श्रेयस अय्यर का औसत दक्षिण आफ्रिका के सामने वनडे में 191.00 रहा, जो किसी भी खिलाडी द्रारा सर्वाधिक औसत है।