ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। जहां पर अब दोस्ती फाइनल और एक फाइनल मैच ही रह चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को कौन विजेता बनेगा T20 वर्ल्ड कप का इसकी उत्सुकता बनी हुई है। चारों टीमें आपस में सेमीफाइनल में भीड़ने वाली है, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है, जबकि भारत और इंग्लैंड का अगला मुकाबला होना है। लेकिन इस सब के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारतीय तिरंगा थाम लिया है, जिससे करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। हम इसी आर्टिकल में इस पर चर्चा करते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हमेशा से भारतीय टीम के लिए सरदर्द बने होते हैं, भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें एक विलन के रुप में देखते हैं। ऐसे में इस तेज गेंदबाज ने भारतीय तिरंगा को थाम कर के करोडों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम सिडनी पहुंची हुई है T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने के लिए। एयरपोर्ट पर जब पाकिस्तान की टीम थी तब उनके फैंस उस टीम की अगुवाई करने के लिए आए हुए थे। इसमें भारतीय फैंस भी मौजूद थे। भारतीय फैंस के हाथ में तिरंगा झंडा था, इस फेस ने जब तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह खरीदी के पास पहुंचे और तिरंगे झंडे पर ऑटोग्राफ मांगा।

पाकिस्तान के 6 फुट 6 इंच के तेज गेंदबाज ने भी अपना दरियादिली दिखाते हुए, तिरंगे झंडे को हाथ में थमा और अपना ऑटोग्राफ दिया। जिससे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी शाहिद अफरीदी के फैंस बन गए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इसमें हुआ भारतीय तिरंगे पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं।
आपको बता दें कि सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। अकेली दोनों टीवी सिग्नल पहुंच चुकी है। जहां भारतीय समय अनुसार 9 नवंबर दोपहर 1:30 बजे से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का तिरंगा थामना दिल जीत रहा है। ऐसा ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी बिगत वर्षों में किया था।