भारतीय टीम दूसरे प्रैक्टिस मैच में 36 रन से हारी, राहुल ने 55 गेंदों में बनाए 74 रन

11

बता दें कि कुछ दिनों में आईसीसी टी20 विश्वकप शुरु होने जा रहा है। टी20 विश्वकप शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच खेल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में दूसरे अभ्यास मैच में हार का सामना करना पडा।

बता दें कि भारत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 169 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी। भारत की और से कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। लेकिन राहुल के अलावा बाकी सारे बल्लेबाजों ने निराश किया।

वहीं भारत की और से गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत की और से आर अश्विन ने 3 विकेट और हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया।

ये रहा मैच का हाल

बता दें कि वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरा। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए निक होबसन और डार्सी शॉर्ट ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। दोनों खिलाडीयों ने अर्धशतक लगाए।

जिसके बाद हर्षल ने होबसन को आउट किया , उसी ओवर में शॉर्ट भी रनआउट बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी करा दी। इसके बाद अर्शदीप ने 18वें ओवर में 8 और 19वें ओवर में एक विकेट के साथ 7 रन दिए।

हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की और से दिए गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद दीपक हुड्डा 6, हार्दिक पंड्या 17, अक्षर पटेल 2 और दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर सिमट गए। वहीं प्लैइंग इलेवन के हिस्सा रहे रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने पर मैदान में आ ही नहीं पाए।

प्लेइंग XI:

केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.