भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर में है वहां पर ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। अब जब यह दौरा अंतिम दौर पहुंच चुका है तो पूरी टीम और बांग्लादेश दौरे की तैयारी कर रही है। जहां पर टेस्ट के अलावा वनडे सीरीज भी खेलनी है। लेकिन आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ नाइंसाफी होने वाली है। आइए हम इस आर्टिकल में इसी पर चर्चा करते हैं कि वह क्या चीज है जो सूर्यकुमार यादव के साथ नाइंसाफी होने वाली है।
जैसा कि आपको मालूम होगा भारतीय टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। धोनी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित किया, न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्होंने T20 मैच में अपना शतक जमा करके अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। बाकी वनडे में वह अभी अपना जलवा दिखा नहीं पाए हैं।
जैसा कि आपको मालूम हो भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक 13 वनडे मैच खेल सके हैं। उन्होंने अब तक 13 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसके अंदर उन्होंने 12 पारियों के अंदर 34 की बढ़िया औसत से 340 का स्कोर बनाया है। इसी दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकला। 64 रन बेस्ट स्कोर है स्ट्राइक रेट 99 तक आता है।
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए अभी वनडे मैच खेलना ज्यादा जरूरी है। ताकि वह वहां भी अपनी बल्लेबाजी का जोर दिखा सके। बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें बांग्लादेश के दौरे के लिए नहीं चुना है। इसी में साल 2023 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी पूरी नहीं हो पाएगी। जो इस धाकड़ बल्लेबाज के लिए नाइंसाफी होगी। अदर सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश दौरे पर भेजा जाता है तो उनके वनडे बल्लेबाजी में भी ज्यादा निखार आता।