IPL 2022 के सीजन में दिखाई नहीं देंगे ये खिलाड़ी, Mega Auction में नहीं दिया नाम!

7

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 10 टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। इस बीच ऑक्शन के लिए भी कई खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिसमे से कई बड़े नाम गायब हैं, जो क्रिकेट फैंस के लिए एक झटका है। यह खिलाड़ी आगामी सीजन में आईपीएल लीग का हिस्सा नहीं होंगे।

क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल इस बार शायद आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। वेस्टइंडीज़ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक अपना नाम ऑक्शन में नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल ने ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करवाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 सीजन में यह खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।

इन खिलाड़ियों के आलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी आईपीएल में अब दिखाई नहीं देंगे। डिविलियर्स ने 2019 के विश्वकप से पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया था लेकिन आईपीएल में वो दिखाई देते थे लेकिन अब उन्होंने आईपीएल में भी न खेलने का फैसला किया है। डिविलियर्स ने कहा था कि, वो आईपीएल भले ही नहीं खेलेंगे लेकिन किसी न किसी रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े रहेंगे।

इंग्लैंड की टीम को एशेज़ में 4-0 से हार मिली है, जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है। शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है, ऐसे में वो आईपीएल में नहीं बल्कि घरेलू लीग में खेलेंगे। वहीं क्रिस गेल को लेकर बताया जा रहा है कि बढ़ती उम्र में उनकी फिटनेस अब साथ नहीं दे रही है, जिसकी वजह से उनका आईपीएल खेलना अब मुश्किल ही लग रहा है। ज्ञात हो कि, आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.