जानवी कपूर ने इवेंट के दौरान पहनी काफी बोल्ड ड्रेस, तस्वीरें और वीडियो हो रही वायरल देखिए

6

बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन जानवी कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है! कम समय में ही जानवी कपूर युवाओं में काफी नाम कमा चुकी है! फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है! एक इवेंट में एक ब्रांड के प्रमोशन के दौरान जब यहां पहुंची तो उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया! हर हीरोइन की यही कोशिश रहती है कि जब वह इस प्रकार के इवेंट में जाए तो उनकी ड्रेस में कुछ खास हो! ताकि लोग उनकी तारीफ करें और मीडिया जब उन्हें कवर करें तो यह चीजें वायरल हो जाए!

जानवी कपूर हमेशा मीडिया की पहली पसंद रही है! जानवी कपूर की फैन फॉलोइंग में ज्यादातर यूथ आते हैं! जानवी कपूर का कैरियर भले ही छोटा रहा हो मगर एक छोटे से करियर में जानवी कपूर के नाम को प्रमोशन काफी मिली है। इसके लिए ही बड़े बड़े ब्रांड के वह विज्ञापन करती हैं। जिसके लिए वह करोड़ों में एक फीस लेती है! विज्ञापन जगत की बात की जाए तो ऐसा माना जाता है कि जानवी कपूर एक विज्ञापन के लिए दो से तीन करोड़ रुपए ले रही है!

इस इवेंट में जब जानवी कपूर पहुंची तो उनकी ड्रेस काफी शानदार लग रही थी ! जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया! जानवी कपूर अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करती हैं। इसलिए हर ड्रेस में बहुत खूबसूरत लगती है! हालांकि कुछ लोगों ने जानवी कपूर को इस ड्रेस में ट्रॉल भी किया! मगर बतौर हीरोइन इस प्रकार की ड्रेस उन्हें पहननी होती

यह आजकल फैशन बन चुका है! आजकल की हीरोइन हर मौके पर खुलकर एक्सपोज करती है ! और वह बेबाक रहती है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे ! अब हीरोइन को इस प्रकार के कपड़ों में देखना आम बात हो गई है और जानवी कपूर का यही बेबाक अंदाज उन्हें और हीरोइन से अलग बनाता है! जानवी कपूर में कॉन्फिडेंस साफ तौर पर झलकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published.