Khatro Ke Khiladi एक खतरनाक सो है जो काफी खतरनाक खतरनाक स्टंट होते हैं। अभी खतरो के खिलाडी में बॉय एंड गर्ल का कंपटीशन चल रहा था उसी के दौरान बॉय ने जित की बाजी मार ली थी और giral को एलिमिनेशन राउंड मैं जाना पड़ा क्योंकि रूल्स के मुताबिक गर्ल्स या बॉय जो जीतेगा एलिमिनेशन राउंड से बच जाएगा और जो हारेगा एलिमिनेशन राउंड जाएगा । एलिमिनेशन राउंड में दो गर्ल्स को चुना गया था । उसका नाम गीता और मोनिका था । ये स्टैंड गीता और मोनिका के बीच चल रहा था लेकिन गीता ने जीत की बाजी मार ली और मोनिका को सो छोड़ना पड़ा ।
अब देखना यह होगा किkhatron ke khiladiमें जीत का बाजी कौन मारता है यह दर्शकों को काफी देखने का दिलचस्प होगा ।