ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है, भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी की खराब शुरुआत रही है। खासकर भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में मात्र 4 रन बनाए। आपकी नीदरलैंड जैसी छोटी टीम के खिलाफ 9 रन पर आउट हो गए। ऐसे में सवाल उठता कि इस अहम टूर्नामेंट में वह किस वक्त और कितनी देर तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैजेमेंट जरूर नए ओपनिंग जोड़ी की सोचेंगे, जो रोहित शर्मा के साथ मैदान पर उतर सके। ऐसे में भारतीय टीम में मौजूदा समय में 3 ऐसे बल्लेबाज हैं जो रोहित शर्मा का साझीदार बन सकते हैं। इसी तीनों पर चर्चा करते हैं इस आर्टिकल में।
ऋषभ पंत
रोहित शर्मा के सलामी दूध जोड़ीदार के रूप में सबसे ज्यादा चर्चा में नाम ऋषभ पंत का चल रहा है। वैसे हुआ अब तक कोई भी T20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं खेल पाए हैं। लेकिन ऐसे हालात बन रहे हैं अगर उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में रखा जाए तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सपन के इंटीरियर से इंडियन टीम को राइट लेफ्ट हैंड कंपोजीशन भी मिलेगा जिससे विपक्षी गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है पंत पावर प्ले में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ओपनिंग के लिए तैयार हैं। वह किसी भी पोजीशन पर टीम इंडिया में खेलने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। सूर्यकुमार यादव यादव अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी की और नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने अद्र् शतक लगाया था। रोहित शर्मा के साजिदारी के रूप में वह बेहतर विकल्प बन सकते हैं।
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वैसे तो इनका तीसरा नंबर कंफर्म रहता है। लेकिन जब रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए किसी बल्लेबाज का नाम आता है तो सबसे पहले विराट कोहली का ही नाम आता है। अगर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग के लिए आते हैं तो विपक्षी टीम पर उस शुरुआत से ही भारी पड़ सकते हैं। टीम में उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेज सकती है।