भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला गया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच काफी रोमांचक रहा था। वैसे तो काफी संघर्ष के बाद भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता। लेकिन अगर हम मैच की टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो एक छोर पर टिके हुए विराट कोहली का वह 2 छक्का है, इससे पाकिस्तानी गेंदबाज के 19 में ओवर में लगा कर जिससे उसका क्रिकेट केरियर बिल्कुल चौपट हो सकता है। आइए हम इसी पर बात करते हैं कि वह कौन सा दो छक्का था, जो पूरे मैच का रुख बदल दिया।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगाम लगाई, जैसे तैसे पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट की नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया।
160 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए तेरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही, एक समय ऐसा लग रहा था पाकिस्तान एकतरफा मुकाबले में जीत जाएगी। एक छोर पर टिके हुए विराट कोहली ने मैच का रुख बदल दिया। अगर हम मैं कितनी पॉइंट की बात करें तो 19वां ओवर पाकिस्तान के लिए इस बार काल साबित हो गया।
इस बार पाकिस्तान के लिए 19वां ओवर काल बनकर आया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 19वां फेकने की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गेंदबाज हरिस रऊफ को दी। रऊफ ने अच्छी शुरुआत दिलवाई थी 19वां ओवर की। एक समय भारत को 8 गेंदों पर 28 रनों की आवश्यकता थी। तभी पाकिस्तान के लिए 19वां ओवर काल बनकर आ गया। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट ने हार इसको खड़े-खड़े सीधा छक्का जड़ दिया, विराट का यह छक्का इतना अद्भुत था कि सारा स्टेडियम के साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम भी झूम उठे। इसके बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी विराट कोहली ने एक जोरदार छक्का लगा दिया। इससे रनों का फैसला काफी कम हुआ और भारत जीत के मुहाने तक पहुंची। फिर भारत ने यह मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत लिया।
इस बार 19 मई भारत के लिए नहीं पाकिस्तान के लिए काल बनकर आया। जैसा कि आपको मालूम हो एशिया कप के दौरान 19वें ओवर में ही मैच का रुख बदल बदल गया था और पाकिस्तान के हाथों में मैच आ गया था। सिया कप में 19वां ओवर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डाला था। जिसकी काफी आलोचना की गई थी। अब आलोचना की बारी पाकिस्तानी गेंदबाज की है।