आईसीसी T20 वर्ल्ड कप सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंद दिया। भारत की तरफ से जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नवाज पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विलेन बन चुके हैं। उन्होंने ही आखिरी ओवर डाला था, भारतीय बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे। पाकिस्तान को यह मुकाबला हारना पड़ा। हम बात करते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज की उस ओवर की, जिसमें उन्होंने दिवाली का गिफ्ट दिया भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए।
19वां ओवर मोहम्मद नवाज ने डाला था, भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आउट हो गए। भारत को 5 गेंदों में 16 रन की दरकार थी। बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक। 19 में ओवर की दूसरी गेंद पर 1 रन देकर के विराट कोहली को स्ट्राइक दिया। और की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लिए और स्ट्राइक अपने पास रखा।
19वें ओवर की चौथी गेंद जो मोहम्मद नवाज द्वारा नो एंट्री फेंका गया, इस पर कोहली ने छक्का लगा दिया। भारत को एक फ्रीहिट के साथ 7 रन मिल चुके थे। फ्री हिट में दो वाइट रही थी वहां पर भारतीय बल्लेबाजों को 3 रन मिले हैं। फिर दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी स्ट्राइक पर आएं। लंबे शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए। उनके बदले बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन। अश्विन ने आते ही माइंड गेम खेल दिया। वहां मोहम्मद नवाज के गेम को छेड़े नहीं और वह गेंद वाइड हो गई। जिससे भारत को 1 गेंद और 1 रन मिल गए। भारत को 2 गेंद में 1 रनों की जरूरत रहे, और अश्विन ने यह बॉल को मार कर के 1 रन पूरा कर लिया भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।
इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विलेन बन चुके हैं। हार जीत का खेल है भारतीयों ने अंतिम में अच्छी बल्लेबाजी की इस सेवक जीत गए जबकि पाकिस्तान मैच नहीं बचा पाय।