मानसून के मौसम में पैरों की देखभाल कैसे करें इस पोस्ट में,

महिलाएं इस बात को लेकर जरूर चिंतित होंगी कि पैरों को कैसे खूबसूरत बनाकर रखा जाय | क्योकि इस सीजन में बारिश के कारण पैरो में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं | तलवों के दर्दरहित, चिकने और खूबसूरत होने से चेहरे की त्वचा पर स्वाभाविक आभा छलक उठती है | इसकी देखभाल करने से शरीर भी स्वस्थ बना रहता है |  उनके चेहरे तो चमकते दिखेंगे लेकिन पूरा दिन घर पर नंगे पांव चलेंगी तो तलवे गंदे और फटे हुए ही रहेंगे |

  • जब तलवे की नियमित रूप से सफाई व मालिश नहीं की जाती तो शरीर की त्वचा को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन और खून भी नहीं मिलता, जिससे आपके चेहरे पर लालिमा कम हो जाती है | तलवों की सफाई से रक्त संचार बढ़ता है और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है, जिससे रंगत लालिमा युक्त होती है और आपकी मोहकता में वृद्धि करती है |
  • आप कोशिश करें की कम से कम नहाते समय तो तलवो को अच्छे से साफ़ करे | नहाने के बाद तलवों की नारियल तेल या सरसों के तेल से मालिश करना न भूले, इससे आपके शरीर में रक्त संचार अच्छे से हो जाता है |
  • तलवों को शरीर का दूसरा हृदय कहा जाता है, क्योंकि तलवों पर गुदगुदे मांस होता है | इनका आकार, त्वचा पर जो रोम छिद्र होते हैं उनसे बड़े होते हैं | जब हम चलते हैं तो इस गुदगुदी गद्दी पर पूरे शरीर का दबाव पड़ता हैं, जिससे रोम छिद्र फैल जाते हैं |
  • इसलिए हम कह सकते कि यदि आप अपने तलवों की अच्छे से देखभाल करती हैं, तो उनमे कोई समस्या नहीं आयेगी और साथ ही आपका पूरा शरीर भी स्वस्थ बना रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.