दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने की कगार पर ‘मिस्टर 360’ सूर्यकुमार यादव , पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को छोड़ सकते हैं पीछे

9

टीम इंडिया (Team India) के मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जल्द ही आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले और दूसरी टी20 मुकाबले में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित कर दिया था। इसलिए आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर वन पर इस बार उनका नाम होना तय है।

वहीं रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में सूर्या ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 7वें टी20 में रिजवान सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। साथ ही पहले टी20 में भी सूर्या ने 31 गेंद में 50 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 मैच से बाहर हो गए थे।

इससे पहले तीसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रनों का बेहतरीन स्कोर करने के बाद, यादव ने पहली बार रैंकिंग में 800 अंक अपने नाम किए। जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय 861 अंक के साथ टॉप पर हैं। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

अभी तक रैंकिंग में टॉप 5 टी20 बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवानी
सूर्यकुमार यादव
बाबर आजमी
एडेन मार्कराम
एरोन फिंच

वहीं मैच की बात करें तो, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। सीरीज का पहला मैच जीतकर आ रही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरी और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। शुरूआती जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर युवराज सिंह, जिन्होंने 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.