मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण से पूछताछ के दौरान एनसीबी अधिकारी थक-हार कर एक्ट्रेस के सामने हाथ जोड़ लिया। दरअसल, दीपिका पादुकोण से पूछताछ के दौरान एनसीबी ने कई सवाल दागे, इस दौरान एक्ट्रेस तीन बार रोईं जिससे परेशान होकर एनसीबी अधिकारियों ने उनके सामने हाथ जोड़कर अपील की कि वे इमोशनल कार्ड न खेले और सच्चाई बताए। एनसीबी अधिकारियों ने दीपिका से कहा कि वे सच बताए वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा।
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग लेने से साफ इनकार कर दिया है। करीब साढ़े पांच घंटे की इस पूछताछ में न ही दीपिका ने ड्रग लेने की बात स्वीकारी और न ही ड्रग की सप्लाई की बात। उन्होंने इस सभी सवालों को खारिज किया है। हालांकि, दीपिका ने अपने मैनेजर करिश्मा के साथ ड्रग को लेकर हुई बातचीत पर हामी भरी है। उन्होंने बताया कि वह उसका हिस्सा थीं। फिलहाल, दीपिका का फोन जब्त कर लिया गया है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान उनके हाथ बड़ा सुराग लगेगा।