रविवार को रिया ने NCB के सामने कबूल किया कि वह अपने भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) से ड्रग मंगवाती थी और वह ये ड्रग्स सुशांत के घर पर मंगवाती थीं। हालांकि, रिया ने ड्रग मंगवाने की बात तो कबूल की लेकिन ड्रग का इस्तेमाल करने की बात नहीं स्वीकारी। रिया ने इस दौरान किसी एक शख्स का नाम भी लिया। इसके अलावा रिया ने 28 ड्रग पैडलर के भी नाम लिए। रिया ने एनसीबी के 60-70 सवालों में से महज 15 के ही जवाब दिए, जिसके चलते एनसीबी संतुष्ट नहीं हुई और एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।
माना जा रहा है कि एनसीबी आज अपने सवालों से रिया को घेर लेगी और गिरफ्तारी हो सकती है। बहरहाल, बता दें कि शोविक चक्रवर्ती और सैम्युल मिरांडा 4 दिन तक एनसीबी रिमांड में हैं जिसके 2 दिन बीत चुके हैं। दोनों के घर पर छोपेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने शोविक और सैम्युल के अलावा दीपेश से भी सवाल जवाब किए थे। फिलहाल, सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस को सुलझाने में लगे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये केस सुलझ सकता है।