ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है, अब टीमें सेमीफाइनल में पहुंच रही हैं। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है, अब जबकि तीन और टीमों का फैसला होना बाकी है। इन टीमों का फैसला अगले 2 दिन के अंदर हो जाएगी। लेकिन इस सब के बीच आईसीसी ने एक नया फरमान जारी कर दिया है, यह फरमान मैच में बारिश को लेकर है। इसके लिए आईसीसी ने अब नए नियम बना दिये हैं, जो टूनामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए लागू होंगे। इस नियम से भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है।
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान कई मुकाबलों में बारिश ने बाधा डाल दी है। इस वजह से परिणाम विपरीत हुए हैं या परिणाम नहीं आ पाए हैं, मैच रद्द हो चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के दौरान बारिश एक विलेन के रूप में आ रही है तब आईसीसी ने एक बड़ा फैसला किया है।
आईसीसी के नए नियम के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैच का परिणाम तय करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम अब 10-10 ओवर खेलने पड़ेंगे। पहले के नियम के अनुसार यह पहले 5-5 ओवर की थी, अब यह 10 ओवर की हो गई है। आईसीसी के इस नए नियम से भारतीय टीम को इसका नुकसान हो सकता है।
आपको बता दें कि भारत ने पिछला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, इस मैच में बारिश ने खलल डाला था। बारिश खत्म होने के बाद बांग्लादेशी टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 151 का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इसे बांग्लादेशी टीम हासिल करने में नाकाम रही थी और भारतीय टीम यह मैच जीत गई थी। जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस बारिश का चमत्कार मान रहे थे। एक समय भारतीय टीम हार के कगार पर पहुंच गई थी।