न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला गया। वैसे तो यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया, एक समय भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हावी हो गए थे लेकिन कप्तान की पारी की बदौलत भारत के मुंह से जीत न्यूजीलैंड ने छीन लिया। इस आर्टिकल एवं चर्चा करते हैं कि हम मैच में क्या-क्या हुआ।
भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। उन्होंने शतकीय साझेदारी की शिखर धवन 72 पर और सुमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाएं। अंतिम ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। मुकाबले में एक बार फिर से विकेटकीपर ऋषभ पंत फेल हुए वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया।
307 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके माता 88 रनों की तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे। लेकिन कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला का बखूबी साथ विकेटकीपर टॉम लठाम ने दिया। विलियमसन 94* रन की पारी खेली, जबकि लाथम ने 145* रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे।
पहले वनडे में और अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने वनडे डेब्यू किया। उमरान मलिक ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट झटके, वहीं टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह विकेट के लिए तरस गए। न्यूजीलैंड ने 45.1 गेंद में 309 रन मना करके यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से आगे हो चला है। अब अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, अपने कप्तान शिखर धवन को जीत दर्ज करनी पड़ेगी।