आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ करने वाली है। इस मैच में सभी की निगाहें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर टिकी हुई है, कि इस बार के इस मुकाबले में वह अपनी गेंदबाजी से किस प्रकार भारतीय बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। लेकिन इस सब के बीच ऐसी खबर आ रही है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसी ट्रिक बताई है, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाजों का सामना आसानी से किया जा सकता है।
आपको बता दें कि साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया ने यह मुकाबला 10 विकेट से गंवा दिया था। इसके बाद कभी भारतीय टीम ने अब तक शाहीन अफरीदी का सामना नहीं किया है, क्योंकि वह एशिया कप टी-20 2022 के मुकाबले में चोटिल होकर के बाहर हो चुके थे। लेकिन अब जब वह आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अपनी वापसी कर रहे हैं, तो सभी की निगाहें शाहीन अफरीदी पर टिकी होगी।
लेकिन इस सबके बीच भारतीय पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए खास तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी से निपटने के लिए खास रणनीति के बारे में बताया है। मीडिया से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा,
रोहित और विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से बहुत बड़े खिलाड़ी है। उनको पता है की इस गेंदबाज के खिलाफ किस प्रकार से बल्लेबाजी करनी है। इसको लेकर दोनों ही खिलाड़ियों ने इसके बारे में जरुर कुछ खास प्लान किया है। मेरा यह कहना है की भारतीय टीम के सलामी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी की कुछ गेंदों को ध्यान से देखकर खेलना होगा। जिसमे आप इस गेंदबाज की गेंद को अच्छे से पढ़ पाओगे।
अपने जमाने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिससे दुनिया के हर बड़े गेंदबाज खौफ खाया करते थे, उनका पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के लिए यह ट्रिक भारतीय बल्लेबाजों के लिए जरूर फायदेमंद साबित हो सकता है, यह बात सभी भली-भांति जानते हैं। जिसका असर हम 23 अक्टूबर के मुकाबले में देख सकते हैं।