आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में अभी बस चंद दिनों का ही समय बचा हुआ है, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमों को 2-2 ऑफिशियल वार्मअप मैच दिए गए हैं जिसमें सभी टीम में दमखम के साथ खेल रही है। जबकि पाकिस्तान को दिए गए वार्म अप मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आराम कर रहे थे और पाकिस्तान की टीम यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार गई। जिससे पाकिस्तानी टीम का शुरुआती मनोबल कमजोर हो सकता है।
आपको मालूम हो कि 17 अक्टूबर को गाबा के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला वार्मअप मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम को आराम दिया गया था, कप्तान के साथ मोहम्मद रिजवान भी आराम कर रहे थे। वार्मअप मैच की कप्तानी शादाब खान कर रहे थे। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद में 39 रनों का अहम योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज देर तक क्रीज पर टिकना मुनासिब नहीं समझा।
161 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। इंग्लैंड की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेन स्ट्रोक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आक्रामकता दिखाई। उन्होंने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में 36 रन ठोक डाले। इसके अलावा इंग्लिश बल्लेबाज सेम ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में 33 रन बना डाले, जिसमें 3 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम ने 6 गेंद शेष रहते 161 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान टीम की पहले वार्न अप मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त के बाद टीम पर इसका असर जरूर होगा और उसका मनोबल गिरा होगा। आने वाले एकमात्र मैच में पाकिस्तान टीम चाहेगी कि उसके नियमित कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी खेलें ताकि 23 अक्टूबर के भारत के खिलाफ महा मुकाबले में पूरी टीम दमखम के साथ उतर सके