ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान जीत चुका है, उसने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने काफी गलती की। वह कौन कौन सी गलती थी आइए इस पर बात करते हैं इस आर्टिकल में।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्लेन के कप्तान का यह प्रश्न आप किसी भी मायने से सही नहीं बैठा। उसके विकेट लगातार गिरते रहे। न्यूजीलैंड के ओपनिंग साझेदारी बिल्कुल नहीं चली। फिन एलन मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि डेवोन कॉनवे 21 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय न्यूजीलैंड की टीम 100 से कम रन पर सिमटी नजर आ रही थी लेकिन विलियमसन की 46 रनों की पारी और डैरेल मिचेल की हाफ सेंचुरी की बदौलत कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में और विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया।
153 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। मोहम्मद रिजवान 57 रध और बाबर आजम 53 रन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि आखरी में मैच काफी रोमांचक हो चला। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम कभी इस सेमीफाइनल के मुकाबले में बनी नहीं रही। और पाकिस्तान की टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।
पाकिस्तान के इस जीत के साथ हुआ फाइनल में प्रवेश कर चुका है। आपको बता दें कि दूसरा से फसल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाना है। इसमें तय हुआ कि पाकिस्तान के साथ खिताबी मुकाबला कौन सी टीम करेगी। भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो, क्रिकेट फैंस को 15 सालों बाद एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। इसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। इसलिए पाकिस्तान की टेंशन फिर से बढ़नी तय है।