भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का मैच बेहद रोमांचक रहा था, हालांकि यह मुकाबला भारतीय टीम में मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत लिया। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ विवाद भी हुए हैं, जो भी बात नो बॉल और थ्रो को लेकर रहा। इस समय उंगली भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर उठी। जाहिर सी बात है जब किसी भारतीय बल्लेबाज पर उंगली उठेगी तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इसके मजे लेंगे पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सवाल उठाएंगे। ऐसा ही पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक और पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने किया, जिसे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने चुप करा दिया।
T-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत बांग्लादेश मैच के नो बॉल विवाद पर पाकिस्तानी चैनल A स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा,
‘शाकिब अल हसन शायद विराट से कह रहे थे, आपने इशारा किया, इसलिए अंपायर ने नो बॉल दी.’
यही नहीं इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपनी राय रखी है, वकार यूनुस ने कहा,
‘शाकिब कह रहे होंगे कि आप अपनी बैटिंग कीजिए, अंपायर्स को अंपायरिंग करने दीजिए. वो भी वही बात कह रहे हैं जो हम कह रहे थे. अगर आप कॉल करते हैं, तो अंपायर पर दबाव पड़ता है. क्योंकि आप बड़े प्लेयर हैं. इसलिए अंपायर्स कभी-कभी दबाव में आ जाते हैं।”
लेकिन इस सबसे अलग पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी अपनी बात रखते हुए दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुप करा दिया। वसीम अकरम ने शोएब और वकार से अलग बयान दिया। उन्होंने विराट के बचाव में आते हुए कहा,
“मेरे हिसाब से ये किसी भी बल्लेबाज़ के लिए नैचुरल है। अगर वो वाइड बॉल देखते हैं, तो वो वाइड का इशारा करते ही हैं। मुझे आजकल का नियम नहीं पता. शायद कोई प्लेयर जो अभी खेल रहा है, वो बता पाएगा।”
जैसा कि आपको मालूम हो बुधवार को खेले गए भारत-बांग्लादेश मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया। इससे अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल नंबर वन पोजिशन पर आ गई भारतीय टीम, टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना अब तय हैं, पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारतीय टीम की जीत से काफी नुकसान हुआ है।