हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की सालाना बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कई देशों ने हिस्सा लिया। वहीं सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) को लोगों ने सरेआम उन्हें झूठा कहा और गालियां दी।
इस दौरान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स पाकिस्तान के मंत्री को कह रहा है कि, तुम झूठे हो, तुम चोर हो।
वित्त मंत्री Ishaq Dar के खिलाफ लगे नारे
Pakistan's Finance Minister Ishaq Dar gets a roaring welcome on his arrival in the United States of America. #LOL pic.twitter.com/XH9LneOuhM
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 13, 2022
दरअसल वाशिंगटन में आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकें चल रही हैं। ऐसे में बाढ़ से तबाह पाकिस्तान के आधिकारी विभिन्न देशों के साथ बड़ी रकम के कर्जे को लेकर बातचीत में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) अपने आधिकारों के साथ चल रहे थे तभी वहां कुछ लोग चिल्लाने लगे।
ऐसे में मंत्री के साथ चल रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी गुस्से में भड़क उठे। उन में से एक अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा, “आप मुझे नहीं जानते हैं। एक चतुर गधा बनने की कोशिश मत करो।”
सूचना मंत्री मरियम को भी करना पड़ा विरोध का सामना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के मंत्री को दूसरे देश में गलियां सुनने को मिली हो। इससे पहले सितंबर में पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को भी लंदन में एक कैफे में लोगों के ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा था। प्रदर्शनकारियों ने चिल्ला – चिल्ला कर कहा था, “जनता का पैसा लूटकर आप लंदन में मौज कर रही हो।”