भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। बुरी खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा़ द्वारा दिया जा रहा है। पीसीबी चेयरमैन रजा के मुताबिक 2023 में भारत और पाकिस्तान ने साथ में खेलते हुए नहीं दिखाई दे सकते हैं। यह हम इस आर्टिकल में इसी पर चर्चा करते हैं कि भारत और पाकिस्तान एक साथ क्यों नहीं खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
जैसा कि आपको मालूम हो साल 2023 में पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी गई है और भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई है। बीते दिनों बीसीसीआई के चेयरमैन जैसा ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया गया था। ऐसे में अब पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर धमकी आ रही है कि पाकिस्तान टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं खेलने आएगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा द्वारा एक पाकिस्तानी उर्दू अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहां गया है, “अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में हिस्सा नहीं लेगा तो फिर उसे देखेगा ही कौन? हमारा रुख एकदम साफ है, अगर भारतीय टीम यहां खेलने आती है तो हम भी विश्वकप के लिए वहां जाएंगे. लेकिन अगर वो नहीं आते हैं तो फिर वो हमारे बिना ही विश्वकप खेल लें. इस चीज़ को लेकर हमारी अप्रोच एकदम सख्त है.’
ऐसे में जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का यह रुख है तो भारत भी झुकने वालों में से नहीं है भारत किसी भी कीमत पर पाकिस्तान जाकर के एशिया कप टूर्नामेंट नहीं खेल सकती है। जैसा ने एक बार फिर से दिया है, के मुताबिक एशिया कप किसी तटस्थ स्थल पर खेला जाए जैसे दुबई में हो।
अगर मान लिया जाए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी एशिया कप खेलने के लिए तो भारतीय टीम पर कोई इसका असर नहीं पड़ सकता है। अगर पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आ सकती है तो बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। से पाकिस्तान की और टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को ही दिया गया है।
अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाए एशिया कप खेलने और पाकिस्तान में भारत नहीं आई वर्ल्ड कप खेल खेलने तो चैंपियंस ट्रॉफी भी अधर में पड़ सकती है। कि आईसीसी भी नहीं चाहेगा कि भारत के बगैर कोई आईसीसी का टूर्नामेंट खेला जाए।