पोलार्ड ने आईपीएल से लिया संन्यास, एमआई से मिली ये नई जिम्मेदारी, इससे विपक्षी टीम में मचेगी खलबली

6

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन मुंबई इंडियंस प्रबंधन ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। आइए इस आर्टिकल में इसी पर हम चर्चा करते हैं कि पोलार्ड को कौन सी जिम्मेदारी दी गई है।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस टीम के अहम हिस्सा रहे पोलार्ड ने लगातार 13 सीजन तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला, पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ 5 आईपीएल और 2 चैंपियन लीग ट्राफियां जीती हैं। लेकिन अब वह आईपीएल से बिल्कुल संन्यास ले चुके हैं।

आगे उन्हें हम मैदान पर लंबे लंबे छक्के चौके नहीं जड़ते हुए नहीं देख सकते हैं। लेकिन वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहेंगे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम की बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इससे विपक्षी टीम को ज्यादा परेशानी हो सकती है, क्योंकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। वहां अपनी बल्लेबाजी से बाकी खिलाड़ियों को अच्छे से कोचिंग दे सकते हैं।

आईपीएल में अगरम किरॉन पोलार्ड की रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी दमदार रहा है। किरोन पोलार्ड ने 189 मैच खेले हैं। इनकी 171 पारियों में 52 बार नाबाद रहते हुए कुल 3412 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन था। उन्होंने 28.67 की औसत से 2316 रन बनाए। उनका स्ट्राइकरेट इस टूर्नामेंट में 147 से ज्यादा का रहा है। 16 अर्धशतक पोलार्ड ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में जड़े हैं। वहीं, 218 चौके और 223 छक्के वे इस टूर्नामेंट में जड़ चुके हैं।

पोलार्ड के संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस को एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश होगी। जो आगामी आईपीएल ऑक्शन में मिल सकती हैं। जैसा कि आपको मालूम हो आई पी एल 2023 का सीजन अप्रैल और मई में खेला जाना है।

About Vikash Karn

Vikash Karn has been associated with writing and journalism since 2017. He has worked for several news websites and applications.

View all posts by Vikash Karn →

Leave a Reply

Your email address will not be published.