आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले भारतीय खेमे को एक जबरदस्त खुशखबरी मिली है। यहां आपको बता देगी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम की राह आसान हो चुकी है क्योंकि एक ऐसी टीम इस महाकुंभ से बाहर हो चुकी है, जो कभी भारतीय क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने रोक चुकी है। इसी टीम ने साल 2016 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हराकर के फाइनल में पहुंचने का सपना चूर किया था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार चुकी है। जिससे कैरेबियाई बाहर हो गई है और आयरलैंड की टीम सुपर 12 में पहुंच चुकी है। बता दें कि आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरण का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। इस टीम के कोई भी बल्लेबाज चले नहीं।
144 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम में आसानी से यह मुकाबला जीत लिया। बता दें कि कमजोर मानी जाने वाली आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शिकस्त दी। जिससे वह टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में पहुंच चुकी है।
वेस्टइंडीज की हार से भारतीय खेलों को जबरदस्त फायदा पहुंच सकता है, आने वाले समय में वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट में मौजूद नहीं रहेगी, जिससे भारतीय खेमा राहत की सांस ले सकता है। कि वेस्टइंडीज के पास अभी पैसे कितने खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते थे। जो साल 2016 में हो चुका था।