पृथ्वी शॉ का धमाल जारी, अब 46 गेंद में ठोका शतक; उधर, यूपी के शिवम मावी ने दिल्ली को 100 के अंदर किया ढेर

9

बता दें कि इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी खेली जा रही है। जहां कई सारे खिलाडी अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में एक एलीट ग्रुप ए में असम में खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 46 गेंदो में शतक ठोक दिया है। 22 साल के पृथ्वी शॉ का ये पहला शतक है।

वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर ही 4 विकेट चटक लिए है और दिल्ली की टीम 100 रन के भीतर समेटने में अपनी भरपूर योगदान दिया है।

बता दें कि राजकोट के मौदान पर खेले गए मुंबई-असम मैच में असम के कप्तान ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर बना दिया। ये इस सीजन का दूसरा सबसे बडा स्कोर है।

जिसके जवाब में असम की टीम 19.3 ओवर में 169 रन पर ही ऑलआउट हो गई। असम टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नहीं छू पाए। वहीं रज्जाकुद्दीन अहमद ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने 28, राहुल ने 26 और मुख्तार हुसैन ने 25 रन बनाए।

वहीं पृथ्वी शॉ ने असम के सामने ताबडतोड बेटिंग करते हुए 13 चौके और 9 छक्के की मदद से 61 गेंद में 134 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं यशस्वी जायस्वाल ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 गेंद में 42 रन बनाए।

सरफराज खान ने 15 गेंद में 15, शिवम दुबे ने 7 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। असम की और से रियान पराग, रोशन आलम और रज्जाकुद्दीन अहमद ने एक-एक विकेट झटके।

उत्तरप्रदेश ने 8 विकेट से जीता मैच

बता दें कि उत्तरप्रदेश और दिल्ली का मैच जयपुर के मैदान पर खेला गया। दिल्ली के कप्तान नीतिश राणा ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन उनकी पूरी टीम 19.5 ओवर में मात्र 99 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में उत्तरप्रदेश ने 17 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैच के दौरान करण शर्मा ने नाबाद 50 गेंदो में 52 रन बनाए। वहीं अक्षदीप नाथ ने 35 गेंदो में नाबाद 31 रन बनाए। दिल्ली की और से नीतिश राणा ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 39 गेंद खेली और 3 चौके वहीं 2 छक्के लगाए।

उनके अलावा यश ढूल 11 रन के साथ दहाई का आंकडा छू पाए। उत्तरप्रदेश की और से शिवम मावी ने कुल 4 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने नीतिश राणा का महत्वपूर्ण विकेट झटका। शिवा सिंह ने भी 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं करण शर्मा और कार्तिक त्यागी ने भी एक एक विकेट चटका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.