बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं. इन दिनों वह अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. हाल ही में प्रियंका पेरिस ट्रिप पर गई थी, जहां उन्होंने खूब मौज-मस्ती की. अब इस ट्रिप से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
प्रियंका की कुछ तस्वीरें बहुत ज्यादा धमाल मचा रही हैं, जिनमें उन्हें बेहद बोल्ड लुक में देखा जा सकता है. प्रियंका सोमवार को पेरिस की रिट्ज होटल से बाहर निकली. इस दौरान उनका स्टाइलिश और सेक्सी अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रियंका ने डीपनेक लाइन नारंगी रंग की चमकीली गाउन पहन रखी है. उनके बाल खुले हुए थे.
प्रियंका इस ड्रेस में बहुत सेक्सी लग रही हैं. उनकी यह तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रियंका ने जो गाउन पहनी है उसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है. बता दें कि कुछ महीनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा एक बेटी की मां बनी हैं जिसका नाम उन्होंने मालती रखा है.
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जो प्रियंका ने इस तरह की ड्रेस पहनी हो. इससे पहले उन्होंने ग्रैमी अवार्ड 2020 में इसी तरह की ड्रेस पहनकर लोगों के होश उड़ा दिए थे. प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकी सिंगर और अभिनेता निक जोनस के साथ शादी की. दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं और दोनों एक साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.