Rajasthan Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर राजस्थान के खेलमंत्री अशोक चांदना ने हमला बोला है. सोमवार को राजस्थान के अजमेर में एक कार्यक्रम में भीड़ ने सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी की थी. तभी जूते-चप्पलें भी असमाजिक तत्वों ने भीड़ में से फेंकी थीं. इस दौरान यहां पर चांदना भी मौजूद थे.
ट्वीट पर कही ये बात
मंत्री ने सचिन पायलट पर जमकर हमला बोला और एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंक कर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें जल्द बनाया जाना चाहिए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने आऊंगा, तब एक ही बचेगा और मुझे यह नहीं चाहिए.’
इसके आगे चंदना ने आगे कहा, आज एक अद्भुत दृश्य देखा गया, जब राजेंद्र राठौड़, (तत्कालीन कैबिनेट सदस्य) जिन्होंने 72 लोगों की हत्या का आदेश दिया था, मंच पर आए. इस दौरान तालियां बजाई गईं और उन लोगों पर जूते फेंके गए जिनके परिवार के सदस्य गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल गए थे.’
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Shoes & slippers were allegedly thrown by miscreants in crowds as chants of Sachin pilot emerged during a program of Rajasthan Sports minister Ashok Chandna (12.09) pic.twitter.com/j0NWi7mZUT
— ANI (@ANI) September 13, 2022
ये है पूरा मामला
असल में, गुर्जर आरक्षण आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियां सोमवार शाम करीब 4 बजे पुष्कर के पवित्र जल में विसर्जित की गईं थीं. इससे पहले, पुष्कर के मेला ग्राउंड में एक एमबीसी समाज (गुर्जर, रेबारी, रायका, देवासी, गडरिया, बंजारा, गदरी, गयारी, गडोलिया लुहार सहित सबसे पिछड़ा वर्ग) की बैठक भी की थी.
जैसे ही खेल राज्य मंत्री अशोक चंदना वहां भाषण देने पहुंचे तो लोगों ने जूते व अन्य सामान फेंक कर विरोध करना चालू कर दिया. ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाने भी समर्थकों ने शुरू कर दिए. पुलिस और अन्य लोगों ने उनको शांत किया पर चंदना को भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ गया.