ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बड़ा उलटफेर करते हुए जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। जिससे पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर आ चुकी है, जबकि जिंबाब्वे सुपर 4 के दौर में बनी हुई है। जिंबाब्वे की इस बड़े उलटफेर के बाद, जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का योगदान सबसे ज्यादा है। इस खिलाड़ी की बदौलत ही, इस अफ्रीकी टीम को विजय हासिल हुई है। जिसकी चर्चा चारों तरफ की जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि इस जीत में सिकंदर रजा के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बहुत बड़ा हाथ है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। आखिर आखिर तक यह नहीं था कि कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी, लेकिन मैच की आखिरी केंद्र में जिंबाब्वे की टीम ने 1 रनों से पाकिस्तान को परास्त कर दिया। जीत के बाद मैन ऑफ द मैच बने सिकंदरा रजा ने बहुत बड़ा खुलासा किया।
आपको बता दें कि रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने पाकिस्तान को हराने में अहम योगदान दिया था। राजा ने मैच के बाद कहा,
“आज सुबह रिंग रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी क्लिप भेजी थी। मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था मैं, आज के लिए काफी रोमांचित भी था। रिकी पोंटिंग की प्रेरणा भी थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उसने अपने बेहतरीन काम किया इसलिए रिकी को भी धन्यवाद।”
जिंबाब्वे द्वारा पाकिस्तान की हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं। क्योंकि अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जिंबाब्वे की जीत वह काफी अहम नजरिए से देख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सिकंदर रजा एक हीरो बनकर उभरे हैं। उनकी तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का क्लिप भी काम कर गया, सुबह उन्होंने जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को दिया था।