रोहित-कोहली ने नहीं दिया मौका, फिर हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल, अब महज 20 गेंद खेलकर मचा दिया गदर।

11

बता दें कि कुछ दिनों में टी20 विश्वकप शुरु होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीम अपने अभ्यास मैचों में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रहा है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबैन के द गाबा मैदान में खेला गया।

इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत लिया। इस के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढत बना ली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था।

बता दें कि इस जीत के हीरो ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रहे। जिन्होंने शानदार पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई और टीम के विश्वास पर खरे उतरे। एक थे डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 41 गेंदो में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं दूसरे खिलाडी ने हाल फिलहाल में ही ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया है।

जिस खिलाडी ने हाल में डेब्यू किया है, वो कोई और नहीं बल्कि टिम डेविड है, जो कि कभी सिंगापुर की टीम के लिए खेला करते थे। सिंगापुर टीम के लिए इन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए जा रहे थे।

यहां तक की टिम डेविड मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के लिए भी आईपीएल में चुने जा चूके है, लेकिन वहां भी इन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

कल वेस्टइंडीज के सामने टिम डेविड ने सिर्फ 20 गेंदो में 42 रनों की ताबडतोड पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। टिम डेविड को 17वें ओवर में ओबेड मैकोय ने पगबाधा करके आउट किया।

जानकारी के लिए बता दें कि टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू फिलहाल भारत दौरे पर ही किया था। उन्होंने भारत के सामने अपने डेब्यू मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

बता दें कि टिम डेविड ने सिंगापुर की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 47.67 की औसत और 157.72 के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.