बता दें कि भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच खेले गए टी20 सीरीज में भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली है। दक्षिण आफ्रिका से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 सीरीज में हराया था।
देखा जाए तो एशिया कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा था। लेकिन द्रिपक्षीय सीरीज में रोहित शर्मा ने अच्छी कप्तानी करके दोनों सीरीज भारत को जीतवा दी हैय़ बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
आप को बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण आफ्रिका जैसी टीमों को मात दे दी है। ऐसे में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान होते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 11 द्रिपक्षीय सीरीज जीत ली है। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 सीरीज जीती थी।
इन टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी रही है लाजवाब
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 2019 में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। जिसके बाद रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज कौ टी-20 और वनडं मुकाबले में हराया था। जिसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट में 2-0 और टी20 में 3-0 से हराया।
वहीं इस साल की बात करें तो रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैड को वनडे और टी20 सीरीज में हराया। जिसके बाद जुलाई-अगस्त में भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 3-1 से सीरीज जीत ली। वहीं हाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण आफ्रिका को टी20 सीरीज में मात दे दी है।
रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बने कप्तान
बता दें कि रोहित शर्मा के बतौर कप्तानी में अच्छे रिकॉर्ड्स रहे है। लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने शर्मानक रिकॉर्ड भी बनाया है। रोहित ने टी20 में बतौर कप्तान चार बार बिना खाता खोले ही आउट हो चूके है। इस रिकॉर्ड में बतौर कप्तान शून्य पर आउट होनो में प्रथम स्थान पर आ गए है।
दरअसल, दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ हो गए तीसरे टी20 में रोहित शर्मा रबाडा की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। जिससे यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना था। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था।