लगातार हार के बाद छीन सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी, ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं भारतीय टीम के नये टी20 कप्तान

11

आप तो जानते ही होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के साथ मोहाली में खेले गए मैच में रोहित शर्मा फील्ड पर काफी ज्यादा परेशान रहे। इससे साफ है कि उनके गेम प्लान के मुताबिक मैच नहीं जा रहा। जिससे उनके चेहरे पर साफ तनाव देखा जा सकता है। ऐसे में अब रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे है।

अब रोहित शर्मा की कप्तानी को भी खतरा

बता दें कि भारत 208 रन के विशाल लक्ष्यांक को भी बचाने में असफल रहा। भारत के तेज गेंदबाजों ने अपने आखिरी 4 मेचों के 19वें ओवर में पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16, 14 और 19 रन दिए। ऐसे में 20वें ओवर में किसी गेंदबाज के लिए कुछ बचता ही नहीं है।

इसी वजह से देखा जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी काफी फीकी पड गयी। सोशल मीडिया पर लोग रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की मांग कर रहे है। लेकिन टी20 विश्वकप में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे ये तय है। उसके आगे चलकर देखना पडेगा कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी संभाल पाते है या नहीं।

केएल राहुल

बता दें कि फिलहाल केएल राहुल भारत के उपकप्तान है। रोहित के बाद राहुल को ही उपकप्तान बनना है। राहुल को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में रोहित के बाद अगले कप्तान केएल राहुल ही है।

हार्दिक पंड्या

बता दें कि आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी से गुजरात टाइंट्स को ट्रोफी जितवाने के बाद उनके कप्तान बनने की चर्चा काफी बढ गई है। हार्दिक ने आयरलैंड सीरीज में भी भारत के लिए कप्तानी की थी। ऐसे में भारत के कप्तान के रुप में दूसरा विकल्प हार्दिक पंड्या भी है।

सूर्यकुमार यादव

फिलहाल सूर्यकुमार यादव अच्छे फॉर्म में है। अगर कप्तानी की बात की जाए तो सूर्यकुमार ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी की है। ऐसे में उनका फॉर्म और प्रदर्शन देखते हुए चयनकर्ता ही निर्णय ले सकते है कि उन्हें कप्तानी देना उचित होगा या नहीं।

जसप्रीत बुमराह

फिलहाल जसप्रीत बुमराह भारत के टेस्ट टीम के उप कप्तान है। बुमराह रोहित की जगह एक टेस्ट में कप्तानी भी कर चूके है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टी20 में कप्तानी देने के बारे में जरुर सोच सकते है। हालांकि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले एक ही गेंदबाज पर इतनी जिम्मेदारी का बोझ डालना चाहिए या नहीं ये बात सोचनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.