भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेल रही है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के बीच में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को आराम दे कर के टीम में नए कप्तान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया है। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की T20 मैच में कप्तानी करेंगे। वहीं वनडे में शिखर धवन कप्तानी करेंगे।
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है। जहां पर भारतीय टीम को तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज सोमवार को कर दिया गया। टीम इंडिया के कई वर्तमान दिग्गज खिलाड़ियों का नाम दिया गया है जिसमें मुख्य नाम कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक जैसे नाम है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।