ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को हरा दिया। इस बड़ी उलटफेर के बाद सभी जगह नीदरलैंड टीम की तारीफ की जा रही है। क्योंकि इस वजह से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान अपनी वजह से सेमीफाइनल में पहुंचा है या नीदरलैंड की वजह से सेमीफाइनल पहुंचा है। इस सब के बीच एक ट्वीट भी काफी ज्यादा वरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान की टीम भगवा रंग के कारण सेमीफाइनल में पहुंची है। आइए हम इसी पर बात करते हैं कि यह भगवा रंग क्या है।
आपको बता दें कि ग्रुप बी का सेमीफाइनल का समीकरण काफी उलझा हुआ था। इसमें पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बाहर हो चुकी थी। उसकी सेमिफाइनल में जाने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। पाकिस्तानी टीम को जिंबाब्वे से उम्मीद थी, अगर जिंबाब्वे भारत को हराती तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी रहती। लेकिन T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को हरा दिया। इससे दक्षिण अफ्रीका बहार हो गई और भारत और पाकिस्तान ग्रुप बी से सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई।
पाकिस्तान की इस सफलता के बाद भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि भारत के पूर्व तेज गेंदवाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा ‘तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की।’ दरअसल, नीदरलैंड की जर्सी का रंग भगवा है। ट्वीट में वेंकटेश प्रसाद इसी ओर इशारा किया है।

जिसमें अब 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक बार फिर से भिड़ेगी, जैसा साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में हुआ था इससे भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रौंदकर विजेता बनी थी।