इस समय राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की RRR ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. 1000 करोड़ क्लब में ये फिल्म शामिल तो हो गयी है 20 मिलियन की संख्या तक पहुंचने तक इस फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सफलता देखने को मिली है. मुख्य रूप से कोविड के बाद भी इस फिल्म ने नई ऊंचाई को छु लिया है, इससे केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सिनेमा का भविष्य काफी ब्राइट नजर आ रहा है. अभी हाल ही में इसके बारे में मेगा पावर स्टार राम चरण से ये सवाल किया गया कि साऊथ में बॉलीवुड फिल्मों की इतनी अधिक तारीफ क्यों नहीं की जाती है, जबकि RRR और पुष्पा जैसी फिल्मों ने देश भर में रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं तो इस पर अभिनेता ने इस बारे में खुल कर बात की है.
दिया अनोखा जवाब
उन्होंने इस दौरान कहा कि, “मैं हिंदी सिनेमा का एक ऐसा निर्देशक चाहता हूं जो एक पैन इंडिया फिल्म बनाए जो दक्षिण को भी केटर करे. वहीं सलमान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, मुझे राम, राजामौली और तारक का काम बहुत पसंद है लेकिन साउथ में हमारी फिल्मों की सराहना क्यों नहीं हो रही है. उनका ये कहना इतना स्पष्ट और ईमानदार है, लेकिन मेरा मानना है कि यह सलमान जी की गलती नहीं है या किसी फिल्म की गलती नहीं है. यह राइटिंग है, यह निर्देशक है, जिसे ‘हमारा फिल्म इधर ही देखेंगे, हमारा फिल्म उधर ही देखेंगे’ की इन सीमाओं को ऊपर उठना है. हर राइटर को विजयेंद्र प्रसाद (RRR) या राजामौली जैसी फिल्में लिखनी चाहिए और कहना चाहिए ‘इसमें विश्वास करो’.
फिर इसके आगे सुपरस्टार ने बताया कि, निश्चित तौर मैं एक भारतीय फिल्म बनाना चाहता हूं, जहां मैं बॉलीवुड टैलेंट के साथ काम करना चाहता हूं. मैं ये चाहता हूं कि निर्देशक साउथ से टैलेंट का पूरी तरीके से पता लगाएं और बड़ी फिल्में भी बनाएं, जिससे हमारे पास बड़ा बजट हो और हम दिन के आखिर में बड़ी संख्या देख लें.