T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर संजू सैमसन ने दिया जबरदस्त जवाब- ऐसा करके तो मैं अपने देश को नीचा दिखा रहा

11

आप तो जानते ही होंगे कि आगामी कुछ दिनों में टी20 विश्वकप शुरु होने जा रहा है। जहां भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और कई सारे देशों ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। जहां एकबार फिर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस टीम में जगह नहीं दी है।

बता दें कि संजू सैमसन पिछले कई सालों से भारत के लिए टी20 फॉर्मेट का हिस्सा रहे है। इसके बावजूद उन्हें टीम में जह नहीं दी है। वहीं टी20 विश्वकप के लिए भारत के 4 रिजर्व खिलाडीयों की सूची में भी जगह नहीं दी है।

जिस के बाद से संजू के फैन्स ने ट्विटर पर तरह तरह के ट्रेंड शुरु कर दिए। कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केएल राहुल या पंत की जगह सैमसन को जगह मिलनी चाहिए थी। हालांकि देखने जाए तो केएल राहुल और पंत का हाल का फॉर्म भी इतना बेहतर नहीं है।

दोनों खिलाडी कई दिनों से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। वहीं संजू को जितने भी मौके मिले है, उसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि संजू सैमसन ने टींम के चयन के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है। जिसमें संजू सैमसन केएल राहुल और ऋषभ पंत को बाहर करने की मुहिम को बिल्कुल गलत बताया है। उनका कहना है कि राहुल और पंत देश के लिए खेलते है, ऐसे में उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते है तो ये अपनी टीम को नीचा दिखाने वाली बात होगी।

जिस के बाद संजू ने वायरल वीडियो में कहा है कि, “मैं वेसे तो काफी भाग्यशाली हूं कि पांच साल बाद भारत की टीम में वापसी करने में कामयाब रहा। उस समय भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी, आज भी भारत नंबर 1 टीम है।”

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा है कि, “टीम में क्वालिटी है उस हिसाब से इस टीम में जगह मिलना मुश्किल है। लेकिन आप को अपने बारे में सोचना होगा और दिमाग का सही फ्रेम में होना जरुरी है। सकारात्मक सोचें।”

संजू ने कहा कि, “मैं अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करुंगा, तो मैं अपने देश को नीचा दिखा रहा हूं।” गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारत ए टीम का कप्तान चुना गया है।

भारतीय ए टीम इस प्रकार है:-पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक। नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.